बीएचईएल हरिद्वार ने अपनी भागीदारी करते हुए अस्पतालों को दी मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति
हरिद्वार जहाँ आज देश में कोविड महामारी के कारण उत्पन्न राष्ट्रीय संकट की स्थिति में, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की हरिद्वार इकाई द्वारा राज्य में चिकित्सा ऑक्सीजन की माँग को पूरा करने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति आरंभ की गई है।
बीएचईएल हरिद्वार द्वारा पहले ही ऑक्सीजन का उत्पादन और गैसीय ऑक्सीजन सिलेंडर को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बीएचईएल, हरिद्वार द्वारा हरिद्वार एवं नजदीकी जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना रोगियों के उपचार हेतु ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने कहा कि बीएचईएल, कोरोना को हराने के राष्ट्रीय अभियान में सम्पूर्ण योगदान के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बीएचईएल की यह परंपरा रही है कि इसका प्रत्येक कर्मचारी राष्ट्रीय विपत्ति के समय अपना योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहता है और इस महामारी के खिलाफ भी हर संभव सहयोग करने के लिए प्रयासरत है।