दिनांक- 21.02.2023

थाना भगवानपुर
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान ड्रग्स फ्री “नशा मुक्त देवभूमि” मिशन 2025 अभियान के अन्तर्गत एसएसपी श्री अजय सिंह के निर्देशन में थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त मुजीब पुत्र साजिद को 4.56 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ पकड़ा तथा मौके से छोटन पुत्र कल्लन फरार होने मे हुआ कामयाब.

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- मुजीब पुत्र साजिद निवासी ग्राम खेलडी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

बरामद सामान का विवरणः-
1- 4.56 ग्राम अवैध स्मैक
2- एक इलैक्ट्रानिक तराजू
3- 500/- रूपये का एक नोट

नाम पता फरार अभियुक्तः-
1- छोटन पुत्र कल्लन निवासी ग्राम खेलडी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

error: Content is protected !!