हरिद्वार,बीती देर रात कोतवाली रानीपुर के सुमन नगर चौकी क्षेत्र शिव गंगा विहार कॉलोनी में बंद पड़े मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमन नगर चौकी क्षेत्र की शिव गंगा विहार कॉलोनी में दिल्ली हाईकोर्ट मैं एडवोकेट के मकान में उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसका पता सुबह दिन निकलने पर आस-पड़ोस के लोगों को चला।जिसके बाद मकान मालिक के रिलेटिव को घटनास्थल पर बुलाया गया, साथ ही पुलिस को भी उक्त मामले की सूचना दी गई।

दिल्ली हाईकोर्ट मैं एडवोकेट के भाई के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि उक्त घर में पहले भी दो बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। जिसके बाद एहतियात के तौर पर घर के दरवाजे भी मजबूत लगवाए गए, स्पेशल लॉक दरवाजों पर लगवाए गए और अलमारी के लॉकर में सायरन आदि भी लगवाए गए।इतनी सतर्कता बरतने के बाद भी आज एक बार फिर से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया। परिजनों का कहना है कि अलमारी में लगे सायरन बजते रहे लेकिन कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला इन सभी चीजों को देखते हुए कई सवाल उठ रहे हैं।आपको बता दें कि उक्त घटना में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त भी नजर आ रहे हैं।

परिजनों के द्वारा फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है जिनके द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसे की चोरी की घटना का खुलासा हो सके। एक ही घर में बार-बार चोरी होना अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कोई शातिर चोर है या कोई आपसी रंजिश का मामला।
फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।
