हरिद्वार: अपर जिला अधिकारी (प्रशासन)/ नोडल अधिकारी( परीक्षा)  पी.एल. शाह की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागर में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी / लेखपाल परीक्षा) 2022 की लिखित परीक्षा दिनांक 12.02.2023 (रविवार) को एकल सत्र में पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराने के संबंध में एक बैठक आयोजित हुई l

बैठक में अपर जिला अधिकारी (प्रशासन)/ नोडल अधिकारी( परीक्षा)  पी.एल. शाह ने परीक्षा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट/ उप निरीक्षक/ प्रधानाचार्य /अध्यापकों आदि को व्यापक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि
परीक्षा में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही न बरती जाए तथा पूरी परीक्षा पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएl उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं है l उन्होंने निर्देश दिये कि पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी करवाई जाए l

सभी छात्र-छात्राओं की चैकिंग की जाए तथा सभी स्क्वायड के साथ एक महिला निरीक्षक भी रहेगी, जिससे परीक्षा देने आई छात्राओं की तलाशी लेने में कोई दिक्कत न हो l इसके अतिरिक्त पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात रहेगा ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके l

बैठक में उत्तराखण्ड पी.एस.सी के अधिकारियों ने भी परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी lउल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के लिए जनपद हरिद्वार में 52 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं lइस अवसर पर जिला बचत अधिकारी  सुरेन्द्र पाल, जिला पर्यटन अधिकारी  सुरेश सिंह यादव, आयोग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!