*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
भगवानपुर/ मंगलवार को वादी अब्दुल वाहिद पुत्र मुस्ताक निवासी नगला इमरती कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार ने थाना भगवानपुर में अपनी पुत्री रोशन जहां पत्नी मुकर्रम निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के अपने ससुराल से सोमवार को लगभग 6:00 बजे शाम को लापता होने के संबंध में सूचना दी गई थी इस संबंध में थाना हाजा पर मंगलवार 8 नवंबर को गुमशुदगी क्रमांक 43/2022 अंकित किया गया थी। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक ऋषि कांत पटवाल के सुपुर्द  की गई थी।गुमशुदा रोशन जहां की खोजबीन तलाश हेतु मुखबिर खास क्षेत्र में मामूर किए गए।आज दिनांक 10 नवंबर को मुखबिर द्वारा बताए गए अनुसार गुमशुदा रोशन जहां को रुड़की कचहरी से सकुशल बरामद किया गया । गुमशुदा के सकुशल बरामद होने की सूचना  गुमशुदा रोशन जहां के परिजनों अब्दुल वाली पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी नगला इमरती थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार( भाई,) को दी गई तत्पश्चात आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई।जिससे पुलिस की तत्परता करवाई की क्षेत्र में प्रसंशा हो रही है।

error: Content is protected !!