हरिद्वार ,दिमागी रूप से कमजोर हैदराबाद निवासी महिला को थाना जी आरपी हरिद्वार पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द दिनांक 20.10.2022 को एक महिला जोकि काफ़ी आभूषण पहने हुवे थी जिसके पास कुछ कीमती सामान भी था वह अकेली रेलवे स्टेशन परिसर शिव मूर्ति के पास बैठी हुई थी जो हिन्दी भाषा नहीं जानती थी जो दिखने व पहनावे से दक्षिण भारतीय मूल कि प्रतीत हो रही थी सुरक्षा की दृष्टि से ड्यूटी पर मौजूद उप निरीक्षक नरेश कोहली व अन्य क्रम गणों द्वारा उक्त महिला से बात करने की कोशिश की गई तो की गई तो उक्त महिला द्वारा अपना नाम Madinidi Naga jyoti w/o Shree Murli Krishna r/o–11-5-234/1/2, HP Road Thumu Venkata Nivash Near Satya Sai School Balangar Hydrabad (Age -46 ) बताया गया उक्त महिला से यहां आने व बैठने का कारण पूछा गया तो उक्त महिला तमिल व अंग्रेजी भाषा में बात कर रही थी
पुलिस कर्मियों द्वारा काफी प्रयास से उस महिला के पति मुरली कृष्णा के मोबाइल पर बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह मेरी पत्नी है जिसकी हम काफी दिन से तलाश कर रहे हैं, हमारे द्वारा अपने निकट थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है ,मेरी पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं है जिस कारण वह हमें बिना बताए कहीं चली गई है।
उप निरीक्षक नरेश कोहली व पुलिस कर्मियों द्वारा आरपीएफ की महिला कांस्टेबल प्रीति और रूबी के द्वारा उक्त महिला को लेकर थाने आये। महिला के परिजनों के आने पर सकुशल सुपुर्द किया गया । महिला के परिजनों, हैदराबाद पुलिस व पुलिस अधिकारी गण तथा रेलवे प्रशासन द्वारा उपरोक्त महिला को तलाशने पर थाना जीआरपी हरिद्वार द्वारा की गई इस कार्यवाही की प्रशंसा की गई ।
