हरिद्वार /भगत सिंह चौक की तरफ से भेल सेक्टर एक की तरफ पैदल आ रही एक महिला के गले से पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए। कई घंटों तक चेकिंग अभियान के बाद भी आरोपी हाथ नहीं आ सके। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है।
महिला ने जब तक शोर मचाया तब तक आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलने पर रानीपुर कोतवाली में तैनात दारोगा मनोज सिरोला मौके पर पहुंचे। जिसके चलते महिला से घटना की जानकारी ली ,महिला ने बताया की युवक लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार थे, वह बस इतना ही देख पाई।
पुलिस ने महिला से जानकारी लेने के बाद आस पास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। एसआई मनोज सिरोला ने बताया कि महिला ने इस संबंध में अभी कोई लिखित में शिकायत नहीं की है। शिकायत आने पर अग्रिम कार्येवहि की जाएगी।