मनोज कश्यप, हरिद्वार
हरिद्वार / थाना श्यामपुर क्षेत्र के कांगड़ी गांव में शेरावाली माता की मूर्ति के पास एक नवजात बच्ची मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने नवजात शिशु को अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार बच्ची की उम्र 8-10 दिन की है। थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि नवजात के परिजनों की तलाश की जा रही है। बच्ची को जिसे जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है।