मनोज कश्यप, हरिद्वार
हरिद्वार/ कनखल थाना क्षेत्र की दुकानों पर बालश्रम कर रहे दो बाल श्रमिकों को बाका रेस्क्यू किया है। आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश सिहं भदौरिया, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बीपी जुयाल, श्रम परिवर्तन अधिकारी रुड़की धर्मदास प्रजापति ने राष्ट्रीय बाल श्रम के तहत कनखल सर्राफा व गारमेंट की दुकानों पर काम कर रहे दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। बताया कि दुकानदारों के खिलाफ बाल श्रम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।