मनोज कश्यप, हरिद्वार
हरिद्वार। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देकर घर जा रहे छात्र की परीक्षा केंद्र के बाहर ही पिटाई कर दी गई। छात्र की पिटाई के साथ-साथ उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। छात्र के भाई की शिकायत पर कनखल पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ निवासी शाहबाज ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसका भाई शादाब गुरुकुल इंटर कॉलेज कनखल में 12वीं का छात्र है। इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। उसके भाई का परीक्षा केंद्र हरिराम आर्य इंटर कालेज है। बताया कि उसका भाई बोर्ड परीक्षा देकर जैसे ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकला तो उसके सहपाठी नवीन पाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपी उसके भाई को हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि एक छात्र को नामजद करते हुए उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।