हरिद्वार सिडकुल स्थित डेंसो चौक पर अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई स्थानीय नागरिकों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई जिसके चलते थाना सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंच गए और सब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया पुलिस द्वारा सबकी शिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन फिलहाल सब की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
आपको बताते चलें कि जिस अवस्था में युवक का शव मिला कोई युवक की हत्या की गई प्रतीक हो रही है क्योंकि दरिंदों ने गुप्तांग पूरी तरह नोच कर युवक की हत्या की गई नजर आ रही है क्योंकि मृत युवक के शरीर पर और कही भी चोट के निशान नही थे।युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच की जाएगी जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उस पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
