मनोज कश्यप, हरिद्वार
हरिद्वार / कोतवाली नगर पुलिस हरिद्वारने वाहन चोरी के मामले में दो नाबालिगों को अभिरक्षा में ले दो चोरी की स्कूटियां बरामद की गई , प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्री वासुदेव जोशी पुत्र खिलानंद जोशी निवासी नई बस्ती रामगढ़ कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा दिनांक 29-30अप्रैल की रात्रि में उसकी स्कूटी uk08 एपी 9904 एक्टिवा सफेद रंग के चोरी हो जाने के संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या 167/ 2022 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कराई गई, जिसकी विवेचना एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं प्रभारी चौकी खड़खड़ी के सुपुर्द हुई, उक्त तिथि को ही चौकी मायापुर क्षेत्र में नीले रंग की स्कूटी एक्टिवा नंबर यूपी 20 एडी 9770 चोरी हो जाने के बाबत वादी लाल बहादुर पुत्र जयपाल निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई,
उक्त वाहनों के चोरी के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदय नगर द्वारा भी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राकेन्द्र सिंह कठैत को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गए.
प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत द्वारा थाना कोतवाली नगर स्तर पर एक कुशल पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा अत्यंत मेहनत एवं लगन से प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर बैरियर नंबर 5 सुभाष नगर ज्वालापुर की ओर जाने वाले रास्ते पर दो नाबालिग किशोर को अभिरक्षा में लिया गया, दोनों कोशोर की निशानदेही पर कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार से उपरोक्त चुराई गई स्कूटियां बरामद की गई,
उपरोक्त दोनों नाबालिगों* द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दिनांक 29-30 अप्रैल की रात्रि में बिना नंबर की मोटरसाइकिल में बैठकर हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गए थे, उसके बाद खड़खड़ी क्षेत्र में जाकर उन्होंने सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी uk08 एपी 9904 को चोरी कर सुभाष नगर ले गए थे, तथा उसी रात में पुनः वापस आकर मायापुर क्षेत्र से नीले रंग की एक्टिवा स्कूटी up20 एडी 9770 को चोरी कर ले गए थे, एवं पुलिस के पकड़े जाने के डर से उनके द्वारा दोनों स्कूटीयों की नंबर प्लेट फेंक दी गई थी,
उपरोक्त दोनों चोरी गई स्कूटियां बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.