हरिद्वार / जहां आज दिनक 20 फरवरी को विगत 2 माह से जनपद हरिद्वार के नगर क्षेत्र में भिन्न-भिन्न मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को सिलसिलेवार निशाना बनाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजामदेने वाले बदमाशो का खुलासा कोतवाली रानीपुर में एसपी क्राइम, हरिद्वार मनोज कात्याल द्वारा किया गया। लूट की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ ही एसओजी और सीआईयू की टीम लगाई गई थी। हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो टारगेट बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते है। इस गँगा में 9 बदमाश शामिल है जिनमें से 6 बदमाशों की गिरफ्तारी हो गई है। गिरफ्तार बदमाशों में एक महिला भी शामिल है जो रेकी का काम करती है। बाकी बदमाश यूपी के मुजफ्फरनगर, शामली और बिजनौर इलाकों के निवासी हैं। हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ ही एसओजी और सीआईयू की टीम लगाई गई थी। बीती शाम मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशों की गिरफ्तारी की गई इनके पास से पांच देसी तमंचे और सात जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हरिद्वार जिले में सात लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है इनमें से कईयों के खिलाफ मर्डर और लूटपाट जैसी संगीन घटनाओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार तीन बदमाशों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
