हरिद्वार के ज्वालापुर से पिछले बीस दिन से  लापता चल रही किशोरी बस स्टैंड पर अपने रिश्तेदार को मिल गई।जिसके चलते ज्वालापुर पुलिस ने किशोरी को बयान के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया  है। आपको बतादे की किशोरी की तलाश करने के लिए  हर तरह की कोशिशे की जा रही थी जिनमे  सोशल मीडिया पर भी मदद मांगी जा रही थी। आपको बतादे की ज्वालापुर क्षेत्र  की रहने वाली किशोरी मां की डांट डपट से नाराज होकर घर से चली गई थी।तब से किशोरी का अता पता नहीं चल सका था।जिसको लेकर  परिजनों ने पुलिस प्रशासन से  किशोरी को बरामद करने की गुहार लगाई थी लेकिन लाख कोशिश के बाद किशोरी को  ढूंढ पाने में असफल हाथ लगी थी । इतना ही नहीं  सोशल मीडिया पर भी किशोरी की तलाश को लेकर परिजन और नाते रिश्तेदार के द्वारा मदद की गुहार लगाई जा रही थी । साथ में पुलिस भी अपने स्तर से  तलाश में जुटी थी कि  बस स्टैंड पर किशोरी अपने रिश्तेदार को मिल गई। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है, जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल परिवार अपनी बेटी को सकुशल पाकर सबका आभार व्यक्त करते नजर आ रहे है।

error: Content is protected !!