हरिद्वार /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए मतदान 14 फरवरी 2022 को संपन्न होना निश्चित हुआ है। जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया गया है कि मतदान दिवस एवं मतदान दिवस से 1 दिन पूर्व अर्थात दिनांक 13 एवं 14 फरवरी 2022 को किसी भी राजनीतिक दल या अभ्यार्थी या अन्य किसी संगठन या व्यक्ति द्वारा प्रिंट मीडिया में किसी भी प्रकार का विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जाएगा। जब तक कि प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापन को राज्य या जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी द्वारा पूर्व प्रमाणित न कर दिया जाए।

आयोग द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि मतदान दिवस एवं मतदान दिवस के 1 दिन पूर्व प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापनों हेतु राजनीतिक दल या अभ्यर्थी या अन्य किसी संगठन या व्यक्ति द्वारा राज्य स्तरीय जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी के समक्ष प्रकाशन की तिथि से 2 दिन पूर्व विज्ञापन के लिए आवेदन करना होगा, जिसके पश्चात कमेटी द्वारा विज्ञापन की अनुमति के संबंध में अनुमति प्रदान करेगी, जिसके पश्चात ही विज्ञापन को लगाया जा सकेगा। बिना अनुमति के लगाए गए विज्ञापनों पर वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है।

error: Content is protected !!