हरिद्वार / हरियाणा के बुजुर्ग से 25 लाख की धोखादड़ी के आरोप में कोतवाली रानीपुर में पांच लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जयभगवान पुत्र धारा सिंह निवासी सेवली राई सोनीपत हरियाणा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनका पुत्र भेल में कार्यरत है।

उन्होंने अपने पुत्र के लिए शिवालिकनगर में मकान खरीदने के लिए हरिद्वार तहसील में टाइपिस्ट का कार्य करने वाले दीपक कश्यप एवं उसके साथी आकाश से संपर्क साधा था। जिन्होंने  उनकी मुलाकात शिवालिकनगर निवासी मकान स्वामी एस एन तिवारी से कराई थी। मकान का सौदा तय होने पर उन्होंने 25 लाख की रकम अदा कर दी थी, लेकिन पिछले साल दिसंबर में नियत दिन पर वह बैनामा करने हरिद्वार तहसील नहीं पहुंचे।

इस संबंध में जब उन्होंने संपर्क साधा तब जल्द बैनामा करने का आश्वासन दिया, लेकिन बैनामा नहीं किया। पड़ताल करने पर पता चला कि उक्त मकान बैंक में गिरवी रखा हुआ है और रकम वापस मांगने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। आरोप है कि पूरे प्रकरण में मकान मालिक के पुत्र शैलेंद्र तिवारी व आलोक तिवारी भी शामिल है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जाँच के बाद जो तथ्य  सामने आयेगा उसके अनुसार कार्येवाही की जाएगी।

Don't Miss

error: Content is protected !!