हरिद्वार: महामहिम राज्यपाल, उत्तराखण्ड, लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.) गुरमीत सिंह ने हरिद्वार दौरे के दोरान डामकोठी में सुबह से ही बैठकों व मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया था।जिसके चलते महामहिम राज्यपाल, उत्तराखण्ड, लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.) गुरमीत सिंह ने सर्वप्रथम आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ बैठक की।
महामहिम राज्यपाल ने कोविड के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा दिये गये योगदान की सराहना की। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने अपने-अपने अनुभव महामहिम के साथ साझा किये। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि हमारे राष्ट्र की शक्ति एक आंग है।
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को अपने क्षेत्र में कार्य करते हुये मैंने काफी करीब से देखा है तथा महिलाओं का हमारे समाज में काफी बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के क्षेत्र में और क्या-क्या किया जा सकता है, कार्य करने में क्या-क्या चुनौतियां हैं, आदि के सम्बन्ध में अपने सुझाव प्रस्तुत करने को कहा।
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की और बेहतरी के लिये क्या कदम उठाये जा सकते हें उस पर विचार विमर्श करके जल्द ही कोई योजना बने जिसका लाभ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को मिल सके।