हरिद्वार / रोशनाबाद दिनांक 24 जनवरी दिन सोमवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने राजनीतिक छवि खराब करने वालों के विरुद्ध एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत को एक लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।

आपको बताते चलें कि ज्वालापुर विधायक ने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है कि उन पर 156 (3) का एक झूठा मुकदमा कर आ गया था जिसकी विवेचना में सभी आरोप झूठे पाए गए थे। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि वर्तमान में 27 ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होने के चलते कुछ अराजक तत्वों के द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, साथ ही उनकी राजनीतिक छवि को भी बिगड़ा जा रहा है। उन्होंने एसएसपी हरिद्वार को पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में विधानसभा 27 ज्वालापुर से प्रत्याशी और ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के द्वारा एक लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया है कि उनकी छवि को अराजक तत्वों द्वारा खराब किए जाने की कोशिश की जा रही है जिसके चलते उन्होंने जांच कर कार्यवाही की मांग की है उनके द्वारा दिए गए शिकायत पत्र को ले लिया गया है और जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!