हरिद्वार /सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में लापरवाही बरते जाने पर जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष राव आफाक ने निंदा करते हुए नाराजगी जाहिर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सलेमपुर के एक ग्रामीण को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाए जाने के बाद अस्पताल के डॉक्टर नदारद मिलने पर राव अपाकली ने अस्पताल पहुंचकर हालात देखते हुए थाना सिडकुल पुलिस को मौके पर बुलवाया।

राव आफाक ने अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, डॉक्टर अस्पताल के अंदर ही हैं, लेकिन शराब के नशे में होने के कारण से यहां पर मरीज को देखने के लिए नहीं आ रहे हैं ।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस मरीज को यहां लाया गया है वह वेंटिलेटर पर है ।ऐसे में मरीज की जान को खतरा बना हुआ है। जिसको लेकर अस्पताल में लापरवाही बरती जा रही है।

राव आफाक का कहना है कि मौके पर जो डॉक्टर मौजूद हैं वह फोर्थ क्लास है। राव अफाक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हॉस्पिटल ना तो मरीज को रेफर किया जा रहा है और ना ही मरीज का इलाज।

error: Content is protected !!