धर्मनगरी में बीते दिनों हुई धर्म संसद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हें धर्म संसद से जुड़े पांच संतों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने कार्येवाहि की है।
आपको बतादे की उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के सर्वानंद गंगा घाट पर जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को रिहा करवाने के लिए अनशन पर बैठे यति नरसिंहानंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद गिरफ्तारी के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे धर्म संसद से जुड़े पांच और संतों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने वाद दायर किया है।
इस संबंध में पुलिस अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने वाली हें, जिसके बाद कोर्ट में इस मामले में जो भी निर्णय करेगी उसके अनुरूप ही आगे की कार्येवाही की जाएगी । पिछले कई दिन से पहले तो जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी को लेकर यति नरसिंहानंद की अगुवाई में धर्म संसद से जुड़े संत सर्वानंद गंगा घाट पर अनशन कर रहे थे। जब शनिवार रात यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी हुई तो अन्य संत अनशन पर डटे रहे, चूंकि कोरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी है।
लिहाजा खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई की तरफ से इस संबंध में कार्रवाई की गई है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि धर्मसंसद कोर कमेटी के संयोजक आनंद स्वरूप, अध्यक्ष प्रबोधानंद गिरि, सागर सिंधुराज, अमृतानंद, शिवानंद के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।जिसके बाद कोर्ट इस विषय पर आगे की कार्येवाहि के आदेश जारी करेगा।