हरिद्वार /विधानसभा चुनाओ के मध्यनजर आचार सहिंता लगने के बाद शासन प्रशासन हर तरफ अपनी निगाहे पेनी किये बैठा हें ऐसे  में थाना सिडकुल के क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में बजरंग दल के एक नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान एक भड़काऊ ऑडियो टेप वायरल होने के बाद सिडकुल पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी नेता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जगह जगह दबिश दे रही है। इधर, डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने इस तरह के असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ। वॉयरल ऑडियो में अंकित निवासी महादेवपुरम कालोनी वर्ग विशेष को लेकर भड़काऊ बयान दे रहा है। इस ऑडियो टेप में वह हिन्दुओं से एकजुट होने की बात कह रहा है। पूरे ऑडियो में उसका फोकस केवल धार्मिक उन्माद फैलाने पर ही है।

सिडकुल के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया की ऑडियो टेप के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद बजरंग दल से जुड़े नेता के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!