हरिद्वार /विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार,  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर  के पर्यवेक्षण मे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनाँक 16/01/2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के दौरान ग्राम प्रह्लाद पुर निकट कृषि मंडी तिराहा के पास अभियुक्त (1) मुकेश कुमार पुत्र सोमदत्त निवासी प्रह्लाद पुर थाना खानपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई इसके अतिरिक्त ग्राम चंद्रपुरी में अभियुक्त (2) हुकुम सिंह पुत्र सुकड़ सिंह निवासी चंद्रपुरी को अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

error: Content is protected !!