रिपोर्ट:-तसलीम क़ुरैशी
पिरान कलियर/ उत्तराखंड हज कमेटी के नवनियुक्त सदस्य अकरम साबरी ने दरगाह साबिर- ए-पाक में अक़ीदत के फूल व चादर पेश कर मुल्क में अमनो अमान खुशहाली शांति की दुआं मांगी। चादर की आगवानी डॉ सहजाद अली ने की ।इस मौके पर इनके साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में नवनियुक्त हज कमेटी सदस्य अकरम साबरी व खटीमा से मोहम्मद अकरम ने पूरी कमेटी की ओर से दरगाह चादर-पोशी कर अक़ीदत के फूल पेश किये ।साथ ही देश की सलामती व पांचो राज्यो में विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न होने की दुआएं मांगी गई। इस दौरान नवनियुक्त सदस्य व कलियर नगरपंचायत सभासद पति अकरम साबरी ने बताया कि हाल ही में सरकार ने हज कमेटी का गठन कर पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है।

उन्होंने कहा जो सम्मान पार्टी ने उन्हें दिया है उस पर वह शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते है और जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर वह पूरी ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। अकरम साबरी ने बताया नवनियुक्त कमेटी की से दरगाह साबिर पाक में अक़ीदत के फूल और चादर पेश की गई है। साथ ही मुल्क में अमनो आमान की दुआ के साथ भाजपा पार्टी की जीत के लिए दुआएँ मांगी गई।

इस अवसर पर डॉ० शहजाद अली,अजहर प्रधान,खालिद साबरी, अकरम चूड़ी वाला,शफीक साबरी, गुलजार चौधरी,सोनू मियां साबरी,समद साबरी,रहीस अहमद,शहादत हुसैन,राशिद अंसारी,आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!