देहरादून। राजधानी में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हें छुट पूत घटनाओ से लेकर बड़ी घटनाओ तक आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हें एसा ही एक और मामला गेंगरेप का सामने आया हें प्राप्त जानकारी के अनुसार सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कार सवार तीन युवकों ने सरेआम युवती का अपहरण कर कब्रिस्तान में बंधक बनाकर युवती के साथ रेप किया। गेंगरेप  करने वाले तीन नामजद अभियूक्तो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सहसपुर पुलिस के अनुसार युवती द्वाराने 13 जनवरी को तहरीर दी गई हें। तहरीर में युवती ने बताया कि वह 12 जनवरी को शाम को स्कूटी पर तेल भरा कर लौट रही थी। रास्ते में स्कूटी खराब हो गई जिस पर वह सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान बरोटीवाला के पास एक कार वहां रुकी, जिसमें तीन युवक सवार थे। आरोप है कि कार सवार तीनों युवकों ने युवती का अपहरण किया और जबरदस्ती कार में बैठा लिया।

आरोप है कि युवक युवती को पास में स्थित कब्रिस्तान में ले गए जहां उसे बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि वहां युवकों में शामिल अनिल नाम के यूवक ने युवती के साथ रेप किया। विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की। किसी तरह वहां से अगले दिन युवती भागकर घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने अनिल, नूर हसन समेत तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!