हरिद्वार /कनखल दिनांक 8 जनवरी दिन शनिवार को आप ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा टिकट की घोषणा होने के बाद कनखल में शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वरानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। जहां से उन्होंने अपने दिन की शुरुआत की। आप ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, हरिद्वार ग्रामीण से उनका टिकट कंफर्म हो गया है। जिसकी घोषणा भी कर दी गई है। और समस्त उत्तराखंड के प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
आज अपने दिन की शुरुआत करने के लिए शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वरा नंद महाराज के चरणो में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचा हुँ। जिससे कि मेरा भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि गुनी जनों साधु-संतों के सानिध्य से ऊर्जा का संचार होता है, उसी ऊर्जा के संचार को बढ़ाने के लिए आज आशीर्वाद लेने यह पहुंचा हूं।
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को तेज गति से चलाया जा रहा है। निश्चित तौर पर हरिद्वार ग्रामीण की जनता आम आदमी पार्टी को समर्थन करेगी। और इस बार उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन करने का काम भी करेगी।