लक्सर-कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव में पिछले 8 दिन से लापता व्यक्ति की लाश गांव के तालाब में तैरती हुई मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
अनिल उर्फ बिट्टू पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम बहादरपुर खादर पिछले 1 हफ्ते से अचानक लापता हो गया था।जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा कोतवाली में दर्ज करा दी गई थी उसी वक्त से पुलिस के साथ-साथ परिजन भी रिश्तेदारी एवं संभावित ठिकानों पर मिलने की उम्मीद में लगातार तलाश कर रहे थे।सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अनिल की लास्ट लोकेशन गांव के तालाब के आसपास दिखाई दे रही थी। इसलिए जल पुलिस को बुलवाकर तालाब में उसकी तलाश भी की गई लेकिन उस वक्त उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।
अब अचानक ग्रामीणों द्वारा गांव के तालाब में ही एक व्यक्ति की लाश तैरती हुई दिखाई दी,जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई,सूचना मिलते ही मेन बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी और वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज सिरोला ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से लाश को तालाब से बाहर निकला गया। कई दिन से पानी में पड़ी रहने के कारण बुरी तरह फूली लाश की पहचान एक हफ्ता पहले गायब हुए अनिल उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता लग पाएगा।
