हरिद्वार / बहादराबाद  के ग्राम दौलतपुर  के पास कार संख्या  UP 14 AS 8247  और मोटरसाइकिल  संख्या HR 05 AN 8396 की  भिड़ंत हो जाने से हुए हादसे में बाइक सवार की मोके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा हें की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार युवक लगभग 15 फीट ऊँचे उछल गया जिस कारण नीचे गिरने से सर पर गहरी चोट लगने युवक  की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई जिनके द्वारा पुलिस को सुचना दी गई सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला  अस्पताल भेज दिया है ।मृतक युवक करनाल का रहने वाला बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

error: Content is protected !!