ग्राम मानक मजरा में एक्शनएड एसोसिएशन एवं नवप्रभात विकास संस्थान द्वारा संचालित “कम बैक टू स्कूल कैम्पिंग” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर समिति को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया, एवं शिक्षा के अधिकार के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। उनको उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया एक्शनएड एसोसिएशन की ओर से कम्युनिटी में मोबिलीज़ेर के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को 6 से 14 साल के बीच सभी बच्चों को स्कूल में नामांकन करने के बारे में जागरूक किया गया।

समस्त प्रतिभागियों को बाल अधिकार के बारे में जागरूक किया गया एवं स्वच्छता हेतु, हैंड वॉश के बारे में जानकारी दी गई। नवप्रभात विकास संस्थान की ओर से राव आसकर अली ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वह TLM का प्रयोग कर बच्चों को प्रैक्टिकल ज्यादा जानकारी दें और ई लर्निंग के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें सभी पेरेंट्स से स्कूल में आकर बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी लेने के संबंध में बताया और माता पिता एवं एसएमसी को उनके अधिकारों की जानकारी दी। संस्था की ओर से सभी बच्चों को साबुन एवं कम्युनिटी एवं अध्यापकों को मास्क एवं साबुन वितरित किए गए।

प्रधानाध्यापक इसरार अहमद ने सभी ग्राम वासियों से अपने बच्चों को समय से भेजने का आग्रह किया और सभी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। एसएमसी अध्यक्ष राव सर्वेज ने सभी बच्चों को स्कूल में नामांकन करने के लिए गांव वालों से आग्रह किया और घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने एवं कराने के लिए आश्वासन दिया। इस अवसर पर जाबिर, गुलिस्ता, कुर्बान, धर्मवीर, जगदीश, मिनीज, सलिनी, सुकर्मा, सदाकत, सहायक अद्यापक संजय, संगीता आदि लोग उपस्थित रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!