रुड़की।मिलापनगर निवासी रिक्शा चालक पर चाकुओं से हमला करने वालो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है,घायल रिक्शा चालक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।जानकारी के अनुसार रुड़की मिलापनागर निवासी रिक्शा चालक सोनी कुमार पर ढंडेरा निवासी युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया,
पुलिस ने घायल को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस के मुताबिक रिक्शा चालक सोनी ने ढंडेरा निवासी राशिद, जग्गा और मोनू को ढाई लाख रुपए ब्याज पर दिलवाए थे, तीनों व्यक्ति ब्याज की रकम नहीं लौटा रही थे और ना ही उसका ब्याज दे रहे थे।
बीती रात सोनी ढंडेरा गया जहां उसने पैसों का तकाजा किया जिसके बाद उनमें कहासुनी हो गई, और उन्होंने सोनी पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने राशिद और जग्गा के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।