रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।उच्च अधिकारी गणों के निर्देशानुसार कोतवाली रुड़की क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र में चोरी छुपे गोकशी के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 11/12/ 2021 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि मोहल्ला-महीगरान पानी की टंकी वाली गली में चार लोग बैठकर कुल्हाड़ी व चाकू से मांस काट रहे हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा एकदम से दबिश देकर मौके से दो अभियुक्त *1.उमर गुल पुत्र फुरकान निवासी मोहल्ला-महीगरान कोतवाली सिविल लाइन रुड़की 2. सुहेल पुत्र दिलशाद निवासी पाडली गुज्जर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार को* गोकशी करते हुए 160 किलोग्राम गौ मांस एक कुल्हाड़ी दो छूरी तथा दो जिंदा गाय व दो जिंदा बछड़े सहित गिरफ्तार किया गया। दौराने कार्यवाही मौके से दो अभियुक्त *१. बाबू कसाई पुत्र बशीर निवासी सती मोहल्ला कोतवाली रुड़की तथा २. साकिब पुत्र बाबू निवासी सत्य मोहल्ला कोतवाली* दीवार कूदकर गली में भाग गए जिनका पीछा पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया किंतु पकड़ में नहीं आए और फरार हो गए। मौके पर बरामद मांस के परीक्षण हेतु पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया जिनके द्वारा बरामद मांस व पशुओं के अवशेष देखकर प्रथम दृष्टया गोवंश पशु का होना बताया गया जिस पर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर *मुकदमा अपराध संख्या 790/ 21 धारा 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम* पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त गणों को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1.उमर गुल पुत्र फुरकान निवासी मच्छी मोहल्ला, कोतवाली रुड़की।
2. सुहेल पुत्र दिलशाद निवासी पाडली गुज्जर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार।
*फरार अभियुक्त*
१. बाबू कसाई पुत्र बशीर निवासी सती मोहल्ला कोतवाली रुड़की तथा
२. साकिब पुत्र बाबू निवासी सती मोहल्ला कोतवाली रुड़की हरिद्वार।
अभियुक्तो से 160 किलोग्राम गौ मांस, एक कुल्हाड़ी, दो छूरी तथा दो जिंदा गाय, दो जिंदा बछड़े बरामद किए।
पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक संजय नेगी चौकी प्रभारी सोत बी
कॉन्स्टेबल-रामवीर,
विकास त्यागी शामिल रहे।

error: Content is protected !!