हरिद्वार /तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरा देश सहित उत्तराखंड में भी शोक की लहर है। देशभर में लोग शहीद बिपिन रावत को अपनी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। बिपिन रावत के निधन पर हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नगर निगम हरिद्वार के मुख्य द्वार का नाम शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्मृति द्वार रखने की घोषणा की है। बिपिन रावत उत्तराखंड के वीर सपूत थे। उनके निधन के बाद अब राज्य में शहीद स्मारक बनाने के साथ सड़कों और स्कूलों के नाम उनके नाम पर रखने की मांग भी होने लगी है।
