मनोज कश्यप (हरिद्वार)
धर्मनगरी हरिद्वार हर की पौड़ी पर धरना दिए बैठे सफाई कर्मचारियों के जिला अध्यक्ष सुशील वाल्मीकि की तबीयत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। सुशील वाल्मीकि का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाता तब तक हम अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे हॉस्पिटल में भले ही भर्ती कर दिया गया है, लेकिन यहां पर भी मेरा अनशन जारी है।
धरने पर बैठे सुशील वाल्मीकि का हाल-चाल जानने के लिए जिला चिकित्सालय में सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी अपने सपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे जहां उनकी मांगों के विषय में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से धरने पर बैठे सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर वार्ता की। महंत शुभम गिरी ने जिलाध्यक्ष को अस्वासन दिया की समाजवादी पार्टी का समर्थन सफाई कर्मियों के साथ हें। जब तक उनको उनका हक़ नहीं मिल जाता वह उनके इस संघर्ष में उनके साथ हें और मुख्येमंत्री से वह खुद इस विषय में चर्चा कर मंग करेंगे की सफैकर्मियो को उनका हक़ मिले।