हरिद्वार अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे सफाई कर्मचारियों के द्वारा अनदेखी किए जाने का आरोप शासन व प्रशासन पर लगाया जा रहा है। कर्म योगी कल्याणकारी समिति के बैनर तले दिए जा रहे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को लेकर संस्था के जिला महामंत्री कन्हैया चंचल ने कहा कि आज सफाई कर्मियों को आमरण अनशन भूख हड़ताल पर बैठे हुए 17 दिन हो चले हैं। जिसके चलते जिला अध्यक्ष सुशील वाल्मीकि की हालत बेहद नाजुक हो चली है। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला अध्यक्ष को कुछ हो जाता है तो धरने पर बैठे समस्त सफाई कर्मचारी अपने बच्चों सहित आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं पर भी तंज कसते हुए कहा क्षेत्र में बहुत सी संस्थाएं स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा की सफाई, नगर की सफाई करने का काम करते हैं। लेकिन वह संस्थाएं कभी हम लोगों की ओर मुड़कर नहीं देखती हमारी पीड़ा का एहसास इन संस्थाओं को नहीं होता है।
जिला महामंत्री ने कहा कि इन संस्थाओं को एक बार आकर हम से पूछना चाहिए कि आखिर हम अनशन पर क्यों बैठे हैं। हमारी समस्याओं का निदान कराने के लिए हमारा सहयोग करना चाहिए। लेकिन कोई भी संस्थान आज तक हमारे पास नहीं पहुंचा है।