हरिद्वार/ भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर तंज कसते हुए कहा है कि यह देश का दुर्भाग्य ही रहा है। कि आजादी के बाद देश का पहला प्रधानमंत्री ऐसा बनाया गया कि जिसके हाथों देश के टुकड़े हो गए उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कारण देश का विभाजन हुआ और जिनके प्रधानमंत्री बनने के कारण देश को विभाजन झेलना पड़ा उन्हें देशद्रोही माना जाना चाहिए भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कंगना रनौत द्वारा आजादी को भीख में मिलने की बात कही जाने के सवाल पर कहा कि यह कहना गलत है कि आजादी भीख में मिली है। उन्होंने कहा कि यह आजादी बहुत मुश्किल से मिली है और हमारे महापुरुषों के द्वारा कुर्बानी देने से मिली है।

error: Content is protected !!