हरिद्वार / नगर कोतवाली पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर आए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को स्वयं को 2018 बैच का  आईपीएस अधिकारी बताते हुए अपने वह अपनी दोस्त के लिए कोतवाली नगर पुलिस को रहने के लिए गेस्ट हाउस एक कॉन्स्टेबल की मांग की गई थी।

उक्त अभियुक्त पर शक होने पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में टीम बनाकर उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाई ।जिसके पश्चात पता चला कि 2018 बैच का कोई भी आईपीएस अधिकारी नहीं है।

मामले का संज्ञान मिलते ही फर्जी आईपीएस बनकर आए अभियुक्त से सख्ताई से पूछताछ की गई तो अभियूक्त के द्वारा बताया गया कि मैं यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं और लो भी कर रहा हूं। पिछले 2 दिन से उत्तराखंड भ्रमण पर अपनी एक महिला मित्र के साथ आया था। जिसके चलते मैंने सुख सुविधाओं का लाभ पाने के लिए अपने आपको आइपीएस अधिकारी बताया। नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 419 /170 मैं अभियोग पंजीकृत कर कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Don't Miss

error: Content is protected !!