हरिद्वार / चंद्राचार्य चौक स्थित वरिष्ठ समाजसेवी के कार्यालय पर उत्तराखंड राज्य में संतो से समृद्धि गाय से वृद्धि अभियान की शुरुआत की गई। आपको बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पहावा के चंद्राचार्य चौक स्थित कार्यालय पर उत्तराखंड राज्य में संतो से समृद्धि ,गाय से वृद्धि ,चलो गांव की ओर चलें अभियान को गति देने के लिए निर्मल रतनलाल वेद के द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि, आज जगह-जगह गौशाला खुली हुई है जो किसी संस्था या किसी चंदे के माध्यम से चलाई जा रही हैं ।लेकिन उन गोशालाओं से किसी भी प्रकार से कोई लाभ ना तो क्षेत्र की जनता ले पा रही है और ना गौशाला संचालक। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अ-सरकारी असरकारी स्वाभिमानी सलाहकार सेवा अभियान के तहत उत्तराखंड राज्य में 95 ब्लॉक में यह जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा कि गौशाला से किस प्रकार से एक व्यवसाय को चलाया जा सकता है ।किस प्रकार से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है ।और किस प्रकार से बिना किसी की मदद और बिना किसी चंदे की मदद के बगैर गौशालाओं को सही तरीके से चलाया जा सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पहावा के द्वारा इस जन कल्याणकारी पहल के लिए निर्मल रतनलाल वेद का रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही उनके कार्य की सराहना की । वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पहावा ने कहा कि जिस तरह की सोच और जिस तरह के अभियान की शुरुआत उत्तराखंड राज्य से की जा रही है यह बड़ा ही हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के द्वारा पहाड़ों से होने वाले पलायन को रोकने में काफी मदद मिलेगी ,साथ ही उत्तराखंड राज्य में रोजगार के अवसर की अपार संभावनाएं बन सकेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में अगर गौशालाये स्वलम्भी बनेगी तो गौशालाओं में गोवंश का भी संरक्षण हो सकेगा।