(गय्यूर मलिक)
बेहट(सहारनपुर) समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी एवं बेहट विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं उमर अली खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी जाति और धर्म के लोगों का सम्मान होता है यह बात उन्होंने ग्राम रन्डोल मैं आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही इस अवसर पर भाजपा बसपा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा भी की।

पूर्व एमएलसी उमर अली खान ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी जुमलेबाजी पर विश्वास नहीं करती जो कहती है धरातल पर करके दिखाती है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विकास करने पर विश्वास करते हैं और यही वजह है कि अबकी बार सपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है भाजपा सरकार में किसान मजदूर हो या व्यापारी सब त्रस्त है और इसी का परिणाम है कि लोग दूसरी पार्टी छोड़ कर समाजवादी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं

ग्राम रंडोल मैं कांग्रेस भाजपा और बसपा छोड़कर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे रोहित राणा उर्फ बंटी ने ठाकुर बादशाह सिंह ठाकुर अजय सिंह ठाकुर वीरेंद्र सिंह ठाकुर मुदित राणा ठाकुर मोंटी राणा ठाकुर बलराज सिंह ठाकुर शुभम राणा के अपने साथियों सहित उमर अली खान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता हासिल करने पर स्वागत किया गया इस मौके पर पूर्व एमएलसी उमर अली खान को तलवार भेंट की गई तथा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!