हरिद्वार / बहादराबाद स्थित टोल प्लाजा पर किसानों का धरना लगातार जारी है। टोल प्लाजा बहादराबाद पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के वरिष्ठ कार्यकर्ता शुभा सिंह ढिल्लों ने बताया कि किसान तब तक अपने हक के लिए लड़ता रहेगा जब तक सरकार किसानों की मांग को मान नहीं लेती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर में हुई किसानों की महापंचायत मैं निर्णय लिया गया है कि जो सरकार किसानों की नहीं है उस सरकार को किसानों का समर्थन नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में 80% वोट बैंक किसानों का है। अगर सरकार अपनी इसी हठधर्मिता पर अड़ी रही तो आने वाले चुनाव में भारत का किसान सत्ता पलटने का काम करेगा। जो सरकार किसानों के हित की सोचेगी किसान उसी सरकार के साथ उसके समर्थन में खड़ा होगा।
