हरिद्वार जोन की जिला कार्यकारणी की प्रथम बैठक रानीपुर विधानसभा Q 26 शिवालिक नगर  के कार्यालय में विधानसभा प्रभारी प्राशांत राय जी की अध्यक्षता में रखी गई।  हरिद्वार जोन में जिला कार्यकारिणी की घोषणा हो चुकी है। उसी के तहत सभी जिला कार्यकारिणी सदस्यों व पार्टी कार्यकर्ताओं सहित, पार्टी को मजबूती देने के लिए  कैसे मिल कर काम करना है इस पर आज की स्वगत सभा मे विचार विमर्श भी किया गया । सभी ने अपने विचार रखे । सभी सदस्यों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया व शुभकामनाये दी गई।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमित बिशनोई ने कहा कि सभी को अपने  सारे प्रयास पार्टी को जिताने के लिए लगाने है । प्रशांत राय जी ने भी सभी नवनियुक्त सदस्यों व कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर रानीपुर विधानसभा व पार्टी को मजबूत करने की अपील की । इसबार जनता चुनाव लड़ रही है इसलिए बीजेपी, कांग्रेस डरी हुई है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हर वोटर का फायदा होगा , दिल्ली की तरह उत्तराखंड के लोगो को इस महँगाई के दौर में हर महीने चार पांच हजार का फायदा होगा। इसलिये देवभूमि उत्तराखंड की जनता बड़ी मज़बूती से अपनी लड़ाई लड़ रही है। आज के कार्यक्रम में ज्वालापुर से बीजेपी छोड़कर भाई सोनू सिंह माटा जी ने आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की , ओर पार्टी की नीतियों में अपना विस्वाश जताया ।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने भी अपना पूरा सहयोग पार्टी को देने की बात कही ओर घर घर जाकर लोगो को पार्टी की नीतियों से अवगत कराएगी ।

error: Content is protected !!