नदीम गाज़ियाबाद

गाज़ियाबाद: तहसील सदर के कानूनगो पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। इनमें से दस हजार रुपये वसूल भी लिए। साक्ष्य के तौर पर पीड़ित पक्ष ने आडियो और वीडियो के साथ मामले की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय में की है। वीडियो में एक व्यक्ति कानूनगो के नाम पर रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है।

राजनगर एक्सटेंशन के अजनारा इंटीग्रीटि सोसायटी निवासी पृथ्वी सिंह अपने पिता के साथ सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि विजयनगर थानाक्षेत्र स्थित बहरामपुर में नोएडा निवासी कामिनी शर्मा ने एक हजार गज जमीन की पावर अटॉर्नी उनके नाम की है। जमीन के चिह्नीकरण (डिमार्केशन) के लिए उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर लेखपाल ने रिपोर्ट लगा दी लेकिन कानूनगो विपिन चौधरी ने रिपोर्ट आगे नहीं बढ़ाई।

इस संबंध में जब कानूनगो से बात की तो वह पहले टाल मटोल करने लगा, इसके बाद 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जुलाई माह में तहसील सदर के अंदर उनसे रिश्वत के दस हजार रुपये एक व्यक्ति राजेंद्र के माध्यम से कानूनगो ने लिए। 40 हजार रुपये और देने के लिए कहने लगा, इन्कार करने पर कानूनगो नहीं माना तो शनिवार को मामले की शिकायत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के कार्यालय में की है। उधर, कानूनगो विपिन चौधरी का मामला है कि पृथ्वी सिंह ने मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। तहसीलदार ने स्पष्टीकरण मांगा है, जल्द ही जवाब दूंगा। मैंने न तो रुपये मांगे न ही वीडियो में रुपये लेते दिख रहे व्यक्ति से मेरा कोई संबंध है।

सदर तहसील के तहसीलदार विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो में रुपये लेते हुए दिखा व्यक्ति तहसील का कर्मचारी नहीं है। मामले की जानकारी होने पर कानूनगो से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच कराई जा रही है, आरोप सत्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!