रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
रुड़की।रुड़की के बेलडी गांव के पास स्थित एक क्रिकेट एकेडमी में आयोजित “देव रोड क्रिकेट कप 2026” के मैदान में आज गुरुवार को प्रेस क्लब महानगर रुड़की के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिल्लू रोड पहुंचे है। जिन्होंने इस कप के जुड़े खिलाड़ियों के लिए 51000 रूपये देने की घोषणा की है।
बता दे की बेलडी गांव के पास स्थित एक क्रिकेट एकेडमी में देव रोड क्रिकेट कप 2026 का आयोजन किया गया है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आसपास के गांव की कई टीमें भाग ले रही है। आज इस टूर्नामेंट में सोहलपुर और बेलडा गांव की टीम का मैच हुआ है। जिसमें सोहलपुर गांव की टीम ने बेलडा गांव की टीम को हरा दिया है। क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के लिए प्रेस क्लब महानगर रुड़की के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिल्लू रोड भी पहुंचे है। जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए प्रेस क्लब महानगर रुड़की के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने 51000 रूपये देने की घोषणा की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ प्रेस क्लब महानगर रुड़की के महासचिव नसीम मलिक,कोषाध्यक्ष मोहम्मद तहसीन,उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल,सचिव मुनीश शर्मा,संदीप तोमर,मनोज अग्रवाल,देवेंद्र वर्मा,हरिओम गिरी,शादाब,इसरार मिर्जा, मुनव्वर,अमजद भारती,मोहम्मद नाजिम,सचिन गोस्वामी,सोनिया सैनी, बिजेंद्र सिंह,बालेन्द्र कश्यप, सोनी रोड,सलीम साबरी,आंनद कश्यप,आशीष शर्मा आदि पत्रकार भी मौजूद रहे है।

error: Content is protected !!