रिपोर्ट: मनव्वर कुरैशी
रुड़की।आज 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के अधीन कनिष्ठ स्कंध के एनसीसी कैडेट्स हेतु ए प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर 1, रुड़की में किया गया । परीक्षा का आयोजन रुड़की से इतर तुगलपुर, गुरुकुल नारसन व भगवानपुर परीक्षा केंद्रों में भी भिन्न-भिन्न विद्यालयों में किया गया जिसमें कुल 661 एनसीसी कैडेटस द्वारा कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल अमन कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में प्रतिभाग किया । परीक्षा में सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स को शारीरिक परीक्षा जिसमें ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट वेपन क्राफ्ट व मैप रीडिंग पर परखा गया तथा इसके उपरांत लिखित परीक्षा आयोजित कर उनकी मानसिक दक्षता को भी जांचा गया । रुड़की में आयोजित की गई परीक्षा में सर्वाधिक 275 एनसीसी कैडेटस द्वारा परीक्षा प्रभारी फर्स्ट ऑफिसर नीरज नौटियाल, कनिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी, आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की के निर्देशन में प्रतिभाग किया गया । इनसे इतर परीक्षा के आयोजन में सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, सेकंड ऑफिसर सुनीता नौटियाल, सेकंड ऑफिसर रेणु देवी, सेकंड ऑफिसर पंकज बेंजवाल, सेकंड ऑफिसर अरुण कुमार, केयरटेकर नीलिमा छेत्री, केयरटेकर सचिन कौशिक, सूबेदार सुनील कुमार, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूरन सिंह आदि द्वारा संपन्न कराई गई । परीक्षा के आयोजन में बटालियन के प्रशिक्षण प्रभारी श्री रवि कपूर, डीईओ (हवलदार) धर्म सिंह, डीईओ संदीप बुड़ाकोटी, वाहन चालक अनुज गिरी का विशेष योगदान रहा जिनके द्वारा समस्त परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के आयोजन में सहयोग दिया गया ।
