रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्ला अलेय के 757 वे उर्स में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खानका ए महबूबिया चिश्तिया निजामियां साबरिया (हजारा ग्रन्ट वालो) की ओर से सभी देश प्रदेश वासियों को दी साबरी उर्स की मुबारकबाद दी और साबरी मेहमानों की बड़े स्तर पर लंगर चलाकर की खिदमत ।इस मौके पर दादा पीर हजरत महबूब अली शाह साबरी रहमतुल्ला अलेय और हजरत ख्वाजा अली हसन शाह साबरी रहमतुल्ला अलेय हजारा ग्रंट वालो के खादिम ए खास हाजी राव एजाज खां साबरी ने साबिर पाक के उर्स की देश प्रदेश वासियों को मुबारकबाद देते हुए बताया है कि हम अपने दादा पीर हज़रत महबूब अली शाह रहमतुल्ला अलेय और अपने पिरो मुर्शीद हजरत ख्वाजा अली हसन शाह साबरी रहमतुल्ला अलेय के बताए रास्ते पर चल कर साबरी मेहमानों की खिदमत कर रहे है जिससे हमें बड़ा दिली सकून मिलता है इस मौके पर दरगाह दादा पीर हजरत महबूब अली शाह और पिरो मुर्शीद के तमाम मुरीदैन मौजूद रहे।
