थाना श्यामपुर

थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन करते दो अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं ।आपको बतादे की मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। CO ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत से बांस बगड़ घाट, चमोली निवासी दिनेश व देवेंद्र को 02 अलग अलग वाहनों से भारी मात्रा में अवैध गांजे (121 kg से ज्यादा) की तस्करी करते हुए दबोचा गया। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तों द्वारा गांजा चमोली से लाना बताया और उक्त माल डोईवाला निवासी राजेंद्र का होना बताया गया।

नाम पता अभियुक्त-
1- दिनेश पुत्र करन सिंह निवासी बाज बगड़ रेनिहाट थाना घाट जिला चमोली
2- देवेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी उपरोक्त

error: Content is protected !!