हरिद्वार ,शरदिय कावड़ यात्रा आए कावड़ यात्री तबीयत खराब होने पर देवदूत बानी चंडी चौक पर तैनात मित्र पुलिस , आपको बतादे की चण्डी चौक पर शरदीये कावड़ यात्रा में आए एक कांवड़ यात्री डबली पुत्र लल्लू सिंह निवासी-मंडी धनोरा ज़िला अमरोहा को मिर्गी का दौरा पड़ गया था जिसको एएसआई दीवान सिंह कॉन्स॰ रितेश कुमार, कॉन्स॰ देवेंद्र व ट्रैफिक वॉयलेंटियर राजकुमार ने प्राथमिक उपचार देखकर तत्काल नॉर्मल किया स्थिति नॉर्मल होने के बाद का कावड़ यात्री कों गंतव्य स्थान अमरोहा के लिए उसके साथी कांवड़ियों के साथ रवाना किया गया।

आपको बता दें इस वक्त कावड़ यात्रा अपने चरम पर है। पुलिस प्रशासन के द्वारा भी बड़ी मुस्तैदी के साथ कावड़ मेला संपन्न कराए जाने को लेकर काफी जद्दोजहद की जा रही है जिससे कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो सके कावड़ यात्री को मिले उपचार के बाद नार्मल स्थिति में आने पर अन्य कावड़ यात्रियों मित्र पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!