हरिद्वार, सिडकुल स्थित राजा बिस्किट चौक के समीप सरकारी अंग्रेज के शराब के ठेके पर ओवर रेट में शराब परोसे जाने का का मामला संज्ञान में आया है। जिसमें अंग्रेजी शराब के ठेके पर शराब के निर्धारित मूल्य से ₹10 अधिक लेकर शराब की बिक्री की जा रही है। पूछे जाने पर शराब विक्रेताओं के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है ।
मामला राजा बिस्कुट चौक के समीप बने सरकारी शराब के ठेके का है, जिस पर धड़ल्ले से ओवर रेटिंग में शराब बेची जा रही है। आलम यहां तक है कि शराब बेचने वाले सेल्समेने को जब शराब के शौकीन ग्राहक द्वारा उक्त मामले की शिकायत विभाग में किए जाने की बात कही जाती है तो एक ही जवाब मिलता है कि कहीं भी शिकायत कर लो। जिसको लेकर स्थिति साफ हो जाती है कि, अंग्रेजी शराब के ठेके पर बिना किसी विभागीय कार्यवाही के डर से बेखौफ होकर खुलेआम ओवर रेटिंग में शराब बेची जा रही है।
आपको बता दें कि इस क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी उक्त मामले पर कहीं बाहर आबकारी विभाग में शिकायत की जा चुकी है। जिस पर आबकारी विभाग के द्वारा ठेका संचालकों को हिदायत भी दी गई है लेकिन उसके बावजूद उक्त ओवर रेटिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है आज एक बार फिर से ओवर रेटिंग में शराब बेचे जाने का मामला फिर से घर बता नजर आ रहा है।
उक्त मामले को लेकर आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा का कहना हैं की, मामले का संज्ञान लेकर जाँच करवाई जाएगी जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे उनके अनुसार अग्रिम कार्येवहि की जाएगी।