हरिद्वार, पेपर कांड से परेशान नौजवानों की भावनाओं को समझते हुए जांच की पल पल खबर रख रहे पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पेपर कांड में छिपने के लिए दर-दर भटक रहे तीन आरोपियों की मुश्किल कई गुना करते हुए अभियुक्तों पर इनाम राशि घोषित की।

ताजातरीन आदेश करते हुए पुलिस कप्तान ने नामचीन अभियुक्त संजय सहित अनुराग और डेविड पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये ₹25000/- के इनाम घोषित क़ी है ।

न्याय तलाश रहे युवाओं के लिए संजीवनी बने इस आदेश के बाद माफिया और उनके गुर्गे परेशान हैं। जल्द सभी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हो जाएगी । जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

error: Content is protected !!