भगवानपुर(मनव्वर कुरैशी)
थाना भगवानपुर में दीपावली के त्यौहार को लेकर मंगलौर सीओ ने क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ गोष्ठी कर सख्त हिदायत दी की त्योहार किसी का भी हो जिसको सबको मिलकर मनाना चाहिए और एक दूसरे समुदाय को सहयोग करना चाहिए त्योहारों से भाईचारा बढ़ता है और हर त्योहार के पीछे कुछ न कुछ संदेश होता है।जिससे हमे और हमारे देश की संस्कृति बढ़ती है। मंगलौर सीओ ने बताया है कि आज दीपावली के त्यौहार को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सभी के सहयोग की अपील की गई और क्षेत्र में किसी भी शरारती तत्व के दिखाई देने या माहोल खराब करने वालो की तुरन्त पुलिस को सूचना दे। क्षेत्र में माहोल खराब करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और इसके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।गोष्ठी में गणमान्य लोगो सहित थाना प्रभारी अमरजीत सिंह पूरा स्टॉफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!