बहादराबाद ,कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत दूसरे दिन भी जारी हैं आपको बतादे की मुकदमा दर्ज होने के विरोध में कांग्रेसियों ने बहादराबाद थाने के गेट पर दिनांक 20 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत धरने पर बेथ गई थी । उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है।

हो कि हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत, कांग्रेसी नेता मुकर्रम अंसारी सहित कई लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मतगणना व्यवधान पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। कांग्रेस का अरोप है कि सत्ताधारी पार्टी के दबाव में केस दर्ज किया गया।

अनुपमा रावत का कहना है कि जबर्दस्ती भाजपा में शामिल किया जा रहा है। जो भाजपा में शामिल नही हो रहे उन्हें किसी न किसी मामलों में फसाकर जेल में डालने का काम किया जा रहा है। इसे बर्दास्त नही किया जाएगा। उनका कहना हैं की जब तक मुक़दमे वापस नहीं लिए जाते हैं तब तक यह धरना समाप्त नहीं किया जायेगा ।

error: Content is protected !!