*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर साहब के 754 वां सालाना उर्स शुरू हो चुका है ऐसे में अतिक्रमण के दौरान हज हाउस रोड से हटाए गए दुकानदारों को अपनी दुकानों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं सभी दुकानदार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद से भी मिल चुके हैं लेकिन सिवाए आश्वसनों के दुकानदारों को कुछ हासिल नहीं हो सका है। हालांकि विधायक फुरकान अहमद का कहना है कि कलियर के दुकानदारों को निराश नहीं होने दिया जाएगा जल्द ही उनको दुकान लगाने की अनुमति मिल जाएगी।वहीं मेला शुरू हो चुका है।
ऐसे में सभी दुकानदार अधिकारियों से लेकर अपने जनप्रतिनिधियों तक के चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन फिलहाल दुकानों का कोई हल नहीं निकला है। गौरतलब है कि इस बार कलियर हज़रत साबिर साहब के सालाना उर्स को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद संजीदा नज़र आ रहा है मेला शुरू होने से पहले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हज हाउस रोड नहर किनारे और मेला क्षेत्र से अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था जिसके चलते कुछ दुकानदार भी इसकी जद में आ गए थे अब जबकि मेला पूरी तरह से शुरु हो चुका है ऐसे में देश विदेश के भी ज़ायरीन बड़ी संख्या में कलियर दरगाह में पहुंचने लगे हैं।
अब दुकानदारों के सामने अपनी दुकाने लगाने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।अब देखना यह है कि दुकानदारों को अपनी दुकान लगाने के लिए मेला क्षेत्र में जगह मिल पाती है या नहीं लेकिन इतना ज़रूर है कि दुकानदारों के सामने अपनी दुकान लगाने के लिए बड़ी चुनोती है।वहीं इस बाबत विधायक फुरकान अली ने एसडीएम रूड़कीं से वार्ता की है एसडीएम ने दुकानदारों को जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!